प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख ने पहली बार लिया क्षेत्र पंचायत का टिकट। तीनों ही चुनी गई निर्विरोध।
देहरादून 11 अगस्त 2025 (हि. डिस्कवर)
कालसी विकास खंड जिला देहरादून का ऐसा विकास खंड है जिसमें जनजातीय बाहुलता अधिक है और सामान्य नाम मात्र…। यहाँ विकास खंड के तीनों प्रमुख पदों पर मातृशक्ति ने अपना पुख्ता दावा प्रस्तुत किया है। इनमें प्रमुख पद पर बीच में खड़ी श्रीमती सावित्री चौहान , जेष्ठ प्रमुख श्रीमती मीरा राठौर व कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती प्रियंका चौहान ने आज अपना नामांकन किया। जबकि कांग्रेस ने कालसी विकास खंड में इन पदों पर अपना नामांकन नहीं किया है। जिससे यह साफ हो गया है कि यहाँ भी ये तीनों निर्विरोध चुनी जाएंगी।
ज्ञात हों कि प्रमुख पति स्वराज सिंह चौहान व जेष्ठ प्रमुख पति राजवीर राठौड़ भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं व भाजपा संगठन में इनकी गहरी पैठ भी है। ये दोनों ही विकास नगर क्षेत्र के तेज तर्रार विधायक मुन्ना सिंह चौहान के करीबी माने जाते रहे हैं। वहीं कनिष्ठ प्रमुख पद पर श्रीमती प्रियंका चौहान की भाजपा पृष्ठभूमि हो सकती है लेकिन राजनीतिक तौर पर उनका व उनके पति का राजनीति से दूर – दूर तक सम्पर्क नहीं रहा है। हाँ इतना जरूर है कि लगभग साल भर पहले विवाह के बाद अपनी ससुराल फ़टेऊ आई श्रीमती प्रियंका चौहान का ससुराल पक्ष को सूचना विभाग में कार्यरत उनके जेठ सयुंक्त निदेशक के एस चौहान के कारण पूरा क्षेत्र जानता है।
यह आश्चर्यजनक है कि कालसी विकास खंड के इन पदों पर शीघ्र ही सुशोभित होने वाली ये तीनों महिलायें पहली बार ही चुनाव टिकट ली और निर्विरोध चुन ली गई हैं। यह अजब गजब का संयोग पहली बार कालसी विकास खंड में दिखने को मिलेगा जब तीनों पदों पर मातृशक्ति अपना मज़बूत समर्थन प्राप्त करेंगी। यूँ भी जौनसार बावर में अर्थव्यवस्था ही नहीं सारी व्यवस्थाओं की परिधि का केंद्र मातृशक्ति ही होती है। तीनों के चेहरे फोटो में गंभीऱ मुद्रा धारण किये हैं। उम्मीद है अगली फोटो जब साझा होगी तो तीनों पुष्प हारों में सुसज्जित विजय की मुस्कान बिखेरती नजर आएँगी।
ज्ञात हो कि कालसी विकास खंड की 40 क्षेत्र पंचायत सीटों में से 32 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते हैं जबकि बाकी 08 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। वहीं विकास खंड चकराता में कांग्रेस ने 24 स्थानों पर बाजी मारी है जबकि भाजपा यहाँ सिर्फ 16 सीट ही जीत पाई हैं।