Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तराखंडकमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की...

कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा

देहरादून 10 अगस्त (हि. डिस्कवर)

हर्षिल धराली में आपदा के बाद से प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आपदा से निपटने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
धराली हर्षिल में आपदा प्रभावितों को सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। प्रभावित लोगों को सूखा राशन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण निरन्तर जारी है तथा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षित रुकने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई भी युद्धस्तर पर अभियान चलाकर बहाल कर दी गई है जबकि संचार कनेक्टिविटी को पहले ही बहाल कर दिया गया है। रोड कनेक्टीविटी के भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्पूर्ण गंगनानी के समीप लिमच्यागाड़ वेली ब्रिज का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्स्थापना, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और खाद्य आपूर्ति सहित सभी जरूरी इंतजामों की समीक्षा की तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा संबंधित एजेंसियों को राहत सामग्री का पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित रखने और प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव सामग्री के वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश दिये ।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES