Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडगढ़वाल आयुक्त पांडे ने चार धाम सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा...

गढ़वाल आयुक्त पांडे ने चार धाम सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की।

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे ने विकास भवन सभागार में चारधाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़क सुधारीकरण, सीएम हेल्पलाइन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए 25 अप्रैल तक सभी विभागों को मण्डल स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक के बाद आयुक्त गढ़वाल ने स्टेट हाइवे पर डामरीकरण व पैच वर्क कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने लो.नि.वि को निर्देश दिए कि डामरीकरण का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि यात्रा के दौरान मार्गों की स्थिति बेहतर हो और यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि श्रीनगर चारधाम यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने ट्रैफिक और पार्किंग जैसी चुनौतियों को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि धर्मशालाओं व रैन बसेरों को चिन्हित कर बेसहारा यात्रियों के लिए निशुल्क राहत की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग के सभी वाटर प्वाइंट्स को सक्रिय रखने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई बनाए रखने और प्रोएक्टिव प्रशासनिक तैयारियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने ग्रामीण मोटर मार्गों की स्थिति का सर्वे कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि विभागीय समन्वय और जनसहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जन-जागरुकता अभियानों, नवाचारों और 30 से अधिक गांवों में शीतलाखेत मॉडल लागू करने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जल संस्थान व जल निगम को पम्पिंग अवधि बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आईजी गढ़वाल  राजीव स्वरुप ने कहा कि यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी लाईन डिपार्टमेंट के साथ श्रीनगर में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक ड्राई रन करवाएं। उन्होेंने कहा कि यात्रा सीजन में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए श्रीनगर जैसे स्थान पर ठहरने, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था पर विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है।

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES