Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedहनीट्रैप में फंसा फौजी, चार बार शादियां रचा चुकी युवती ने ऐसे...

हनीट्रैप में फंसा फौजी, चार बार शादियां रचा चुकी युवती ने ऐसे जकड़ा जाल में

फिरोजपुर।  पहले चार शादियां रचा चुकी युवती ने सेना के एक जवान को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने हनीट्रैप में फंसा कर उससे पांचवीं शादी रचा डाली और उससे काफी पैसें ऐंठ लिए। फौजी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर ठग दुल्हन एवं उसकी सहायक तीन महिलाओं एवं एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया है।

जांचकर्ता अधिकारी थाना कुलगढ़ी के एएसआई जोरा सिंह ने बताया कि करनदीप सिंह गांव रूकना बेगू ने मई 2022 में जिला पुलिस को शिकायत दे बताया था कि वह सिख रैजीमैंट बठिंडा में तैनात है। उसकी हरमनदीप कौर निवासी गांव हंडाया, जिला बरनाला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। हरमनदीप कौर ने उसे बताया कि वह अनमैरिड है और मलेशिया में रहती है। इसके बाद दोनों के सोशल मीडिया पर ही प्रेम संबंध स्थापित हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी दोस्ती की आढ़ में वह हरमनदीप कौर काफी घरेलू सामान खरीद कर गिफ्ट कर चुका है।

उसने बताया कि जनवरी 2021 में जब वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था तो हरमनदीप कौर ने उसे मिलने के बहाने गुरदेव कौर नामक महिला की पहचान अपनी मां के रूप में करवाई। इसके बाद उसने सोनिया को अपनी मौसेरी बहन, तरनजीत सिंह को अपने भाई और संदीप कौर को अपनी दोस्त के रूप में मिलवाया। इन सभी ने उसे भरोसा दिया कि हरमनदीप अभी तक अनमैरिड है। इनके झांसे में फंस कर फरवरी 2021 में उसने फिरोजपुर की चूंगी नंबर 8 के समीप स्थित गुरूद्वारे में हरमनदीप कौर के साथ शादी रचा ली।

इसके बाद उसे पता चला कि हरमनदीप कौर उसके उक्त साथियों का गिरोह है जो भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगने का काम करता है और हरमनदीप इससे पहले चार ओर लोगों के साथ शादियां रचा चुकी है। एएसआई जोरा सिंह के अनुसार शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर उक्त पांचों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES