Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखंडदोस्त की बेटी के साथ छह माह तक किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट...

दोस्त की बेटी के साथ छह माह तक किया दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक किशोरी से उसके पिता का दोस्त छह माह से दुष्कर्म करता रहा। पत्नी की मौत के बाद आरोपित ने दोस्त की बेटी को अपने बच्चों की देखभाल के लिए घर पर रखा था। ज्वालापुर कोतवाली में पाक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पथरी थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दिलशाद निवासी कासमपुर बोडाहेडी पथरी से दोस्ती थी। दिलशाद की पत्नी का इंतकाल हो गया था, इसलिए उसने अपने दोस्त से बेटी को उसके बच्चों की देखभाल के लिए भेजने की बात कही।

दोस्त पर विश्वास कर पिता ने छह माह पूर्व अपनी 14 वर्षीय बेटी को बच्चों की देखभाल के लिए रवाना कर दिया। आरोप है कि पिता के दोस्त ने जबरन किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। कई माह तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा। किशोरी के मुंह खोलने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। दो दिन पहले किशोरी अपने घर पहुंची तो आपबीती बताई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पथरी क्षेत्र होने के चलते मुकदमे को जांच के लिए पथरी थाने ट्रांसफर कर दिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES