Tuesday, January 27, 2026
HomeUncategorizedबरेली ले जाने का झांसा देकर दूसरे समुदाय के दो युवकों ने...

बरेली ले जाने का झांसा देकर दूसरे समुदाय के दो युवकों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में घुमाने के लिए बरेली ले जाने का झांसा देकर दूसरे समुदाय के दो युवकों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाया। पिटाई के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने बताया कि पहले से परिचित दो युवकों ने बुधवार को उसे घुमाने के लिए बरेली ले जाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर वह बाइक पर बैठ गई। हाफिजगंज के गांव गौटिया के पास एक गन्ने के खेत के पास उन्होंने बाइक रोक ली। खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों से बचने के लिए युवती चीखने-चिल्लाने लगी।

शोर सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को बचाया। आरोपी ग्रामीणों से उलझने लगे। हंगामा होता देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। इसे बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES