Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखंडदु;खद- उत्तराखण्ड का सपूत जम्मू कश्मीर में शहीद

दु;खद- उत्तराखण्ड का सपूत जम्मू कश्मीर में शहीद

देहरादून। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी भारतीय सेना के जवान दीपक पाण्डेय ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। जवान की शहादत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है। दीपक पाण्डेय जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात थे।

जानकारी के अुनसर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट निवासी दीपक पाण्डेय जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शहीद हुए है। वह वर्ष 2017 में भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुए थे। रविवार को सेना के अधिकारियों की ओर से शहीद दीपक के परिजनों को उनकी शहादत की जानकारी दी गई।

बताया कि वह ड्यूटी के दौरान हादसे में दीपक शहीद हुए हैं। शहीद दीपक अपने पीछे माता-पिता एवं छोटी बहन तथा बड़े भाई समेत पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। वह स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत बतौर इलेक्ट्रिशियन सेना में भर्ती हुए थे। उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES