Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडखतरे से बाहर है प्रदेश की सभी नदियों का जल स्तर: महाराज

खतरे से बाहर है प्रदेश की सभी नदियों का जल स्तर: महाराज

देहरादून। भारी बारिश के बावजूद एक-दो नदियों को छोड़कर प्रदेश की शेष सभी नदियों एवं जलाशयों में जल स्तर चेतावनी लेबल से भी नीचे रहा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद राज्य में लगभग सभी नदियों एवं जलाशयों में जल स्तर वार्निंग लेबल से नीचे ही रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सभी नदियों और जलाशयों का पूरा ब्योरा उन्हें मिल गया है।

धारचूला स्थित काली नदी और रूड़की स्थित सोलानी नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से कुछ प्वाइंट बढ़ा था लेकिन अब नीचे आ चुका है जबकि अन्य नदियों का जल स्तर भी लगातार नीचे आ रहा है। इसलिए अब खतरे की कोई बात नहीं है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES