रुद्रप्रयाग। मशहूर व्लॉगर विशाखा का केदारनाथ में अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने धाम में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मर्यादा का पालन करना चाहिए। वायरल वीडियो में व्लॉगर अपने प्रेमी के साथ मंदिर परिसर में खड़ी है। दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं। तभी वह हाथ पीछे कर कुछ इशारा करती है, जिस पर वीडियो बनाने वाला शख्स उसके हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है।
इसके बाद विशाखा घुटनों के बल बैठकर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करती है और उसे अंगूठी पहनाती है। केदारनाथ के वरिष्ठ पुरोहित और बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर परंपराओं का निर्वहन बहुत जरूरी है। बता दें कि केदारनाथ में रील बनाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इस साल पहले ही गर्भ गृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हो चुका है।