Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedसोना- चांदी की कीमतों में आया उछाल, सोना 440 रुपये से उछलकर...

सोना- चांदी की कीमतों में आया उछाल, सोना 440 रुपये से उछलकर 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपये से उछलकर 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,050 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”एशियाई बाजारों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी रही और दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपये की तेजी के साथ 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी।

“विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,964 डॉलर प्रति औंस और 24.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। गांधी ने कहा कि साप्ताहिक बेरोजगारी के दावों में तेजी के बाद डॉलर में गिरावट आई, जिससे उम्मीद बढ़ी कि अमेरिकी ब्याज दरों में शिखर के करीब पहुंचने से कीमती धातुओं में तेजी आएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES