Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा के चलते शराब के ठेके बंद, बावजूद इसके मिल रही...

चारधाम यात्रा के चलते शराब के ठेके बंद, बावजूद इसके मिल रही अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के चलते उत्तरकाशी में शराब का ठेके बन्द है। इसके बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री चरम पर है। चारधाम यात्रा के दौरान जनपद में चल रही ऐसी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने भटवाडी उपजिलाधिकारी चत्तर सिंह चौहान एवं उत्तरकाशी पुलिस उपाधीक्षक, अनुज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया है।

जानकारी जुटाते हुये टीम की ओर से मनेरी क्षेत्रान्तर्गत गणेशपुर में स्थित होटल जय श्री काशी विश्वनाथ में छापेमारी की गई। होटल से करीब 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बीयर की बरामद की गई।बरामदगी के आधार पर होटल मालिक हेमराज बिष्ट के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर 60 आबकारी अधियनिम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रेस वार्ता करते हुये एसपी उत्तरकाशी ने बताया कि वर्तमान में उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा प्रचलित है, उत्तरकाशी में फिलहाल शराब की दुकाने भी बन्द हैं, बावजूद इसके भी यात्रा की आड़ में अवैध शराब की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर हमारे द्वारा पुलिस व प्रशासन की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। जिसमें टीम को सफलता भी मिली है। चारधाम यात्रा के दौरान अवैध मादक द्रव्यों की रोकथाम हेतु हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। मादक द्रव्यों व नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES