Monday, January 19, 2026
HomeUncategorizedराम चरण की आगामी फिल्म आरसी 16 में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर,...

राम चरण की आगामी फिल्म आरसी 16 में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर, निभाएंगी अहम किरदार

दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। आने वाले वक्त में जाह्नवी एक से बढक़र एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर की  एनटीआर 30, बवाल, तख्त और मिस्टर एंड मिसेज माही शामिल हैं। इस बीच जाह्नवी के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी राम चरण की आरसी 16 में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

जाह्नवी पहली बार राम चरण के साथ हाथ मिलाने के लिए निर्माताओं संग बातचीत कर रही हैं। उन्हें फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। बुच्ची बाबू निर्देशित आरसी 61 को एक गांव आधारित फिल्म कहा जाता है, जो एक बाहरी मनोरंजन के रूप में बनाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में राम चरण गेम चेंजर की शूटिंग खत्म करने के बाद  आरसी 16 पर काम शुरू करेंगे।

साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म आरआरआर को मिली बंपर सक्सेस के बाद इन दिनों मालदीव में पत्नी संग चलिटी टाइम बिता रहे हैं। सुपरस्टार राम चरण आरआरआर के बाद निर्देशक शंकर की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में बिजी हैं। जो अभी शूटिंग स्टेज पर है। इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग ऑन स्क्रीन रोमांस करते दिखेंगे। अगर अदाकारा इस फिल्म को साइन करती हैं तो ये एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अगली साउथ फिल्म होगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES