Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedथलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज से पहले ही कमा डाले...

थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 400 करोड़

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म लियो को लेकर इन दिनों खासा बज है। फिल्म को निर्देशक लोकेश कनगराज बना रहे हैं। जो पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्में कैथी, विक्रम और मास्टर के साथ अपनी अलग फैन फॉलोइंग बना चुके हैं। निर्देशक लोकेश कनगराज और थलापति विजय साथ मिलकर इससे पहले मास्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दे चुके हैं। कुल मिलाकर इन सभी वजहों से फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इससे पहले ही इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 400 करोड़ रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है।
एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ये रकम सैटेलाइट, डिजीटल, म्यूजिक और थियेट्रिकल राइट्स बेचकर हासिल किए हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES