Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedअल्लू अर्जुन करने वाले हैं बॉलीवुड में एंट्री, भूषण कुमार ने किया...

अल्लू अर्जुन करने वाले हैं बॉलीवुड में एंट्री, भूषण कुमार ने किया फिल्म का ऐलान

पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि अल्लू अर्जुन शाहरुख खान की पैन इंडिया फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं, लेकिन फिर खबरें आईं कि उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। इसके बाद उन सभी दर्शकों का दिल टूट गया, जो अल्लू के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब अल्लू ने बॉलीवुड निर्माता भूषण कुमार के साथ फिल्म साइन कर ली है। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करने वाले हैं। टी-सीरीज ने ट्विटर पर इस फिल्म का ऐलान किया। पोस्ट में लिखा गया, भारतीय सिनेमा जगत के तीन दिग्गज पावरहाउस निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के सहयोग से बनने जा रही फिल्म के लिए कमर कस लें। भूषण, संदीप और अल्लू ने हाल ही में इसे आधिकारिक रूप देने के लिए मुलाकात की। चर्चा है कि यह फिल्म मूल रूप से हिंदी में बनेगी, लेकिन इसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म की घोषणा के बाद अल्लू के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक फैन ने लिखा, अब भी पुष्पा का खुमार सिर से उतरा नहीं है। पुष्पा 2 धमाल मचाने को तैयार है और अब ये नई फिल्म। धमाका होकर रहेगा। दूसरे फैन ने लिखा, वाह! दिन की शुरुआत करने को इससे बढिय़ा खबर हो ही नहीं सकती। एक फैन ने लिखा, शानदार निर्माता-निर्देशक और अभिनेता की तिकड़ी। अब आएगा मजा। एक ने लिखा, फायर है भाई। अल्लू इन दिनों फिल्म पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा: द रूल की शूटिंग कर रहे हैं। काफी समय पहले फिल्म के सेट से उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थीं, जिनमें अल्लू का नया लुक देखने को मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू के 41वें जन्मदिन यानी 8 अप्रैल को पुष्पा 2 की टीम अभिनेता के प्रशंसकों को सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। इस दिन पुष्पा: द रूल से उनकी एक झलक या टीजर जारी किया जाएगा।

भूषण फिल्म आदिपुरुष से भी बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वह फिल्म घुड़चढ़ी लेकर आ रहे हैं, जिसमें रवीना टंडन और संजय दत्त साथ नजर आएंगे। वह यारियां 2 की भी शूटिंग कर रहे हैं और अग्निपथ रिटर्न्स के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। दूसरी तरफ संदीप इन दिनों प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह रणबीर कपूर को लेकर फिल्म एनिमल भी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। संदीप एक जाने-माने निर्देशक और स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का निर्देशन कर खूब लोकप्रियता बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने कबीर सिंह नाम से फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन किया और बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत की।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES