Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तराखंडयूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रूपेंद्र जयसवाल के रूप में हुई है। आरोपित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित था। बताया गया कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। आरोपित ने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित किया गया था।

वहीं बागेश्वर में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोकतंत्र पटरी से उतर गया है। पेपर लीक के मामले में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। सरकार सीबीआइ जांच से पीछे हट रही है। इसका मतलब सरकार पेपर लीक मामले में फंस रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर प्रहार किया। पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन बजट ने निराश किया है।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES