Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedइस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब एफडी पर मिलेगा...

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली।  भारतीय स्टेट बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। बढ़ी हुईं एफडी की ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू होंगी। बढ़ी ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर उपयुक्त रहेंगी। बता दें, इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक ने 13 दिसंबर 2022 को चुनिंदा अवधि की एफडी पर 65 बेसिस प्वॉइंट्स तक का इजाफा किया था।

पढ़ें एसबीआई की लेटेस्ट एफडी रेट
7 दिन से 45 दिन, आम जनता के लिए  3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन, आम जनता के लिए  4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  5.00 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन, आम जनता के लिए  5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम, आम जनता के लिए  5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  6.25 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम, आम जनता के लिए  6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  7.30 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम, आम जनता के लिए 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  7.50 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम, आम जनता के लिए  6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  7 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक, आम जनता के लिए  6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए  7.50 प्रतिशत

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES