Saturday, July 12, 2025
HomeUncategorizedपूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की बिगड़ी तबीयत, चिकित्सकों ने दी एमआरआई...

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की बिगड़ी तबीयत, चिकित्सकों ने दी एमआरआई करवाने की सलाह

हरियाणा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की तबीयत बिगड़ गई है। देर रात चिकित्सकों के पैनल ने उनकी जांच की। हुड्डा को चक्कर आने की शिकायत हुई। चिकित्सकों का अनुमान है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण ऐसा हुआ होगा। फिलहाल चिकित्सकों ने एमआरआई करवाने की सलाह दी है। इसलिए हुडडा के परिवार के सदस्य उन्हें दिल्ली ले गए हैं।

गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उनके बाकी के टेस्ट और एमआरआई होगा। इस बीच कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद लेंगे। आफताब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरियाणा विधानसभा के बजट की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में भाग लेने के लिए ही हुड्डा चंडीगढ़ आए थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अचानक निकलना पड़ा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES