Tuesday, January 27, 2026
HomeUncategorizedपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 हादसे, बैक करते समय कंटेनर में घुसी कार,...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 हादसे, बैक करते समय कंटेनर में घुसी कार, गाय से टकराकर उड़े परखच्चे

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। यहां सुल्तानपुर में दो हादसे हुये। पहले हादसे में बैक करते हुये कंटेनर में एक्सयूवी कार जा घुसी। वही दूसरे हादसे में गाय से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गये। यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया। पहली घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के यरु 89 की है। जहां कार दिल्ली से गाजीपुर जा रही। बताया जा रहा कार को भागलपुर की ओर जाना था। मेन टोल प्लाजा के पहले बैक कर रहे कंटेनर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में 4 लोग सवार थे जिसमें ओंकार मिश्रा को चोट आई है। जिसे यूपीडा की एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। कार चालक सुदर्शन शेखर पुत्र विजय कुमार निवासी भागलपुर, बिहार कार चला रहा था। इसके अलावा कार में एक महिला 3 पुरुष सवार थे। कंटेनर ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया निकला है।

दूसरी अखंडनगर थानाक्षेत्र में ्यरू 180 पर कार  बलिया से लखनऊ जा रही थी। एकाएक सामने से गाय कार के सामने आ गई। जिससे जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये। कार को चालक उपेंद्र उपाध्याय पुत्र राजेंद्र उपाध्याय निवासी वासुदेवा जनपद बलिया चला रहा था। गाड़ी पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं किसी के कोई चोट नहीं आई। प्राइवेट गाड़ी से कार सवार लोगों को लखनऊ भेजा गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES