Thursday, January 22, 2026
HomeUncategorizedदिल्ली एम्स में जल्द शुरु हो सकती है ऑनलाइन सेवाएं, ट्रायल रहा...

दिल्ली एम्स में जल्द शुरु हो सकती है ऑनलाइन सेवाएं, ट्रायल रहा सफल

दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में ऑनलाइन सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं। 23 दिसंबर से प्रभावित हुईं ऑनलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सोमवार को सर्वर का सफल ट्रायल किया गया। इस दौरान मरीजों की पर्ची ऑनलाइन माध्यम से बनाकर देखी गई। हालांकि साथ में ऑफलाइन सेवाएं भी चालू रखी गईं।एम्स के सूत्रों के मुताबिक एम्स के स्मार्ट लैब और अन्य लैब की ऑटोमेटिक सुविधाएं भी अगले सप्ताह तक शुरू होने जा रही हैं।

एम्स डीआरडीओ की मदद से ऑनलाइन सिस्टम दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एम्स के नेटवर्क से जुड़े लगभग पांच हजार कंप्यूटरों का सभी डाटा हार्ड ड्राइव में सुरक्षित कर उन्हें फॉर्मेट किया गया है। इसके बाद उनमें आधुनिक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर डाला गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES