Tuesday, December 2, 2025
HomeUncategorizedफीफा वल्र्ड कप के बीच रोनाल्डो को बड़ा झटका, फैन का मोबाइल...

फीफा वल्र्ड कप के बीच रोनाल्डो को बड़ा झटका, फैन का मोबाइल तोडऩे पर लगा 2 मैच का बैन

लंदन। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट एफए कप की ओर से रोनाल्डो पर जुर्माना और दो मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।

दरअसल, रोनाल्डो इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने मैच में हारने के बाद बाहर निकलते समय गुस्से में एक फैन का मोबाइल तोड़ दिया था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए रोनाल्डो पर यह जुर्माना और बैन लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो पर 50,000 पाउंड (करीब 49 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एफए कप की ओर से दो मैच का बैन भी लगा है। ऐसे में यह प्रतिबंध वर्ल्ड कप में लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध सिर्फ एफए टूर्नामेंट के मैचों में ही रहेगा।  दरअसल, इसी साल अप्रैल में मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम ने एवरटन के खिलाफ मैच खेला था। चैम्पियंस लीग में चलिफाई करने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। इस मैच में एवरटन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को करारी शिकस्त दी थी। इसके साथ ही चैम्पियंस लीग में चलिफाई करने की उम्मीदें भी कमजोर पड़ गई थीं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES