देहरादून। देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट रास्ता भटक गई। जिस पर इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं शासन की शिकायत पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह आदेश कर दिया है। शुक्रवार देर रात दून विवि में मुख्यमंत्री को इगास के कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होना था।
रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी थाने की फ्लीट ने रिसीव किया। लेकिन यहां दून विवि चौक पर फ्लीट दूसरे रास्ते पर चली गई और फ्लीट को वापस मोड़ना पड़ा। बताया गया है कि इसी चौक पर फ्लीट दो बार घूम गई। कार्यक्रम में पहुंचने में भी उन्हें देरी हुई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को सस्पेंड कर दिया है।