Saturday, January 17, 2026
HomeUncategorizedयूजर्स को झटका! एलन मस्क ब्लू टिक के लिए हर महीने वसूलेंगे...

यूजर्स को झटका! एलन मस्क ब्लू टिक के लिए हर महीने वसूलेंगे 1600 रुपए

नई दिल्ली।  ट्विटर डील पूरी हो गई है। इसे अरबपति मस्क ने खरीद लिया है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है। यदि आप भी ट्विटर पर वेरिफाइड (ब्लू टिक) वाले हैं तो आपको हर महीने करीब 1,600 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

अमेरिका की टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एलन मस्क ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन देने के लिए 19.99 डॉलर (करीब 1,640 रुपये) वसूलने की तैयारी में हैं। अभी वेरिफाइड यूजर्स को सब्सकिप्शन के लिए 90 दिन मिलते हैं। अगर इस दौरान सब्सक्रिप्शन नहीं किया तो उसके अकाउंट से ब्लू मार्क हटा दिया जाता है। बदले नियम के तहत यूजर्स को मिलने वाला ग्रेस प्रीरियड खत्म कर दिया जाएगा और ब्लू टिक पाने के लिए तत्काल भुगतान करना पड़ेगा। अभी ब्लू टिक के लिए 4.99 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है जो कर्मचारी इस प्रोसेस में लगे हैं, यदि वे तय समय पर अपना काम पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से भी निकाला जा सकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं और सीईओ पराग अग्रवाल समेत चार बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES