Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तराखंड10 महिलाओं को नंदा देवी वीरता सम्मान देने की घोषणा

10 महिलाओं को नंदा देवी वीरता सम्मान देने की घोषणा

देहरादून। इस वर्ष मां नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान व लाइमलाइट से दूर रहकर कार्य कर रही, लेकिन वीरता, साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जाएगा। इनके नाम की घोषणा चयन समिति की अध्यक्ष व विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की। नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन एक नवम्बर को विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है|

इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान
पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टम्टा, धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली, तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल।
ये है चयन समिति
अध्यक्ष -ऋतु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष विधान सभा
सदस्य- तरुण विजय, पूर्व सांसद अध्यक्ष श्री नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति
सदस्य – गणेश सिंह मार्तोलिया, आईपीएस अध्यक्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
सदस्य – डा. सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विवि
सदस्य – रणवीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी (सीबीएसई). देहरादून,
सदस्य – मीनाक्षी जैन ,उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES