Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तराखंडसूर्यग्रहण से उत्तराखंड में भी पड़ेगा प्रभाव, दुष्प्रभाव से बचने के लिए...

सूर्यग्रहण से उत्तराखंड में भी पड़ेगा प्रभाव, दुष्प्रभाव से बचने के लिए जानिए उपाय

इस साल 25 अक्तूबर को लगने वाले आखिरी सूर्यग्रहण 2022 का दुष्प्रभाव उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। किसी भी दुष्प्रभाव से बचने को बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे।  25 अक्तूबर को प्रात 426 बजे से शाम 532 मिनट तक सूर्य ग्रहण के चलते उत्तराखंड के चारों धामों सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। इस अवधि में किसी भी श्रद्धालु को पूजा और दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सूर्य ग्रहण के दिन 25 को बंद रहेगा केदारनाथ मंदिर
पंचाग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को सूर्यग्रहण के चलते केदारनाथ मंदिर बंद रहेगा। साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन आने वाले सभी मंदिर बंद रहेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को प्रात: चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक केदारनाथ मंदिर एवं सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

ग्रहण से ठीक पहले मंदिर बंद हो जाएंगे। 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा। पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। ग्रहणकाल तक उत्तराखंड के चारों धामों सहित छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद केदारनाथ मंदिर सहित अधीनस्थ मंदिरों में साफ सफाई कार्य तथा शांयकाल पूजाएं आरती संपंन होंगी।

विजय मुहुर्त-24 की दोपहर 01:36 से 02:21 तक
दीपावली के अगले दिन सूर्य ग्रहण दिवाली के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 को लग रहा है। जिस वजह से दीपावली के तीसरे दिन गोवर्द्धन पूजा होगी। यह मौका करीब 27 साल बाद आ रहा है। इसकी वजह से अगले दिन आने वाली गोवर्द्धन पूजा दीपावली के तीसरे दिन मनाई जा सकेगी।

धार्मिक नजरिए से ग्रहण अशुभ है। ज्योतिषाचार्य डा.सुशांतराज के मुताबिक, ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम, पूजा पाठ वर्जित होती है। इस कारण गोवर्द्धन पूजा भी टल गई है। इससे पहले 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगा था। 25 को सूर्य ग्रहण शाम साढ़े चार बजे चरम पर रहेगा।

देश में यह दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, लेह, जम्मू कश्मीर से अच्छे से देखा जा सकेगा। ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल प्रभावी हो जाएगा। जिसके कारण सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे। ग्रहण की समाप्ति पर पूरे घर व मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया जाता है।

कब लगता है ग्रहण?
धार्मिक व खगोलीय नजरिए से ग्रहण का बहुत महत्व होता है। जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक ही सीध में आ जाते हैं तो इसे ही ग्रहण कहा जाता है। इस स्थिति में चंद्रमा कुछ देर के लिए सूर्य को ढक लेता है। ज्योतिषाचार्य डा.सुशांतराज ने बताया कि, 25 की शाम को 4:30 मिनट पर सूर्य ग्रहण दिखने लगेगा। ग्रहण का समय एक घंटा आठ मिनट रहेगा। ग्रहण कर्क, तुला, वृश्चिक, मीन राशि के लिए सामान्य, मेष, मिथुन, कन्या, कुंभ राशि के लिए मध्यम, वृषभ, सिंह, धनु, मकर राशि के लिए शुभ रहेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES