Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों...

उत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकता है हिमपात

देहरादून।  उत्‍तराखंड में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्‍वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्‍थानों पर और शेष जनपद में कहीं कही हल्‍की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड से 15 अक्टूबर को विदा हुआ मानसून

सामान्य से करीब दो सप्ताह बाद 15 अक्टूबर को उत्तराखंड से मानसून विदा हुआ। इस दौरान उत्‍तराखंड में मानसून की बारिश सामान्य से कुछ अधिक रही। अब राज्‍य के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इन दिनों केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हिमपात हुआ। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।

मुनस्यारी व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि

उत्‍तराखंड के हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। नंदा देवी से आदि कैलास और ओम पर्वत तक बर्फबारी हुई। धारचूला के उच्च हिमालय में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख से आगे हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी में ओलावृष्टि के बाद से बारिश हुई। इससे अभी से दिसंबर जैसी ठंड पड़ने लगी है। पर्यटक भी होटल के कमरों में दुबक गए। बुधवार को कुमाऊं मंडल राज्‍य के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ बना रहा। हालांकि दोपहर बाद चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में कई जगहों पर बारिश भी हुई। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES