Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडबिग ब्रेकिंग - मंदाकिनी घाटी गरुड़ चट्टी में हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त। 06 लोगों...

बिग ब्रेकिंग – मंदाकिनी घाटी गरुड़ चट्टी में हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त। 06 लोगों के मारे जाने की खबर।

केदारनाथ से वापसी के समय गरूड़ चट्टी के निकट आर्यन कम्पनी का हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पाईलट सहित 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

दुर्घटना मंदाकिनी नदी घाटी के पास गरुड़ चट्टी क्षेत्र में हुई है। सिंगल इंजन हैलीकाप्टर में 06 लोगसवार थे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षद्रशियों का कहना है कि घना कोहरा दुर्घटना का कारण बना है।

वहीं दूसरी ओर बचाव दल के साथ ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर भेजा गया है। यह प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कम बिजिबिलिटी समझा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है और दुर्घटना के जांच के आदेश दिये हैं। 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES