Monday, July 7, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, एक गंभीर...

पौड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पौड़ी। पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर कार में सवार होकर पौड़ी से एक परिवार के 3 लोग दिल्ली जा रहे थे। जहां कार अचानक राजमार्ग पर गाड़का महर गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। एक महिला घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह पौड़ी कोटद्वार हाईवे  पर पैडुल में गाड़का महर गांव के पास हुआ । बताया जा रहा है कि पौड़ी से दिल्ली जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई है। दुर्घटना में वीर सिंह पंवार(62) पुत्र कोतवाल सिंह ग्राम बुंरासी तहसील पौड़ी निवासी और वीरा देवी(60) पत्नी सोबन सिंह गुसाईं ग्राम डुंगी तहसील पौड़ी की मौत हो गई है। जबकि सुनीता पंवार (58) पत्नी वीर सिंह पवांर गंभीर रुप से घायल हो गई।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES