Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedफैंस के इंतजार को गुरु ने किया खत्म, रिलीज किया अपना नया...

फैंस के इंतजार को गुरु ने किया खत्म, रिलीज किया अपना नया गाना

भूषण कुमार के सहयोग से गुरु रंधावा ने अपने एल्बम मैन ऑफ द मून का  एक और सक्सेसफुल ट्रैक  फेक लव के म्यूजिक वीडियो आज रिलीज़ कर दिया गया है। संजॉय द्वारा कंपोज्ड और मिक्स्ड , रॉयल मान और अमर संधू के गीतों के साथ और रयान शनहान द्वारा महारत हासिल, फेक लव की एक बहुत ही अलग साउंड  है जो इसके पेसी और थ्रिलिंग  संगीत वीडियो में परिलक्षित हो रही है।

रूपन बल द्वारा निर्देशित और अनमोल रैना द्वारा डिजाइन और संकल्पित, गुरु के फेक लव के संगीत वीडियो में गुरु के साथ-साथ संजय और अमर संधू भी दिखाई दे रहा है , जो एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है। इस गाने को  इंटरनेशनल लोकेशन  सोफिय़ा, बुल्गारिया में शूट किया गया है , इसमें एक नई कहानी के साथ डिफरेंट साइट को एक्सप्लोर कर दिया है। हर बिट को एक इंटरनेशनल संगीत वीडियो की तरह देखते हुए, इस गाने के विसुअल इफेक्ट्स और शार्प एडिटिंग का काम  दिलप्रीत ने कर दिया है।

भूषण कुमार का इस बारें में कहना है कि, फेक लव एक प्रोग्रेसिव म्यूजिक  ट्रैक है और ये म्यूजिक वीडियो भी उस गति को दर्शा रखा है । इस गाने की स्टोरी लाइन आप को निश्चित रूप से  अपनी और आकर्षित करने वाली है।

भूषण कुमार के सहयोग से गुरु रंधावा ने अपने एल्बम मैन ऑफ द मून का  एक और सक्सेसफुल ट्रैक  फेक लव के म्यूजिक वीडियो आज रिलीज़ कर दिया गया है। संजॉय द्वारा कंपोज्ड और मिक्स्ड , रॉयल मान और अमर संधू के गीतों के साथ और रयान शनहान द्वारा महारत हासिल, फेक लव की एक बहुत ही अलग साउंड  है जो इसके पेसी और थ्रिलिंग  संगीत वीडियो में परिलक्षित हो रही है।

रूपन बल द्वारा निर्देशित और अनमोल रैना द्वारा डिजाइन और संकल्पित, गुरु के फेक लव के संगीत वीडियो में गुरु के साथ-साथ संजय और अमर संधू भी दिखाई दे रहा है , जो एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेता है। इस गाने को  इंटरनेशनल लोकेशन  सोफिय़ा, बुल्गारिया में शूट किया गया है , इसमें एक नई कहानी के साथ डिफरेंट साइट को एक्सप्लोर कर दिया है। हर बिट को एक इंटरनेशनल संगीत वीडियो की तरह देखते हुए, इस गाने के विसुअल इफेक्ट्स और शार्प एडिटिंग का काम  दिलप्रीत ने कर दिया है।

भूषण कुमार का इस बारें में कहना है कि, फेक लव एक प्रोग्रेसिव म्यूजिक  ट्रैक है और ये म्यूजिक वीडियो भी उस गति को दर्शा रखा है । इस गाने की स्टोरी लाइन आप को निश्चित रूप से  अपनी और आकर्षित करने वाली है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES