Saturday, October 19, 2024
HomeUncategorizedकेंद्र सरकार ने 5जी सर्विस को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस तारीख...

केंद्र सरकार ने 5जी सर्विस को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस तारीख से आप भी यूज कर पाएंगे फास्ट नेटवर्क

नई दिल्ली। पूरा देश के लोग 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने का बेसब्री से इन्तजार कर रहा है। हालाँकि, ये सर्विस पहले 13 महानगरों में शुरू होगी जिसके बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में उपलब्ध होगी। लेकिन इसी बीच लॉन्चिंग डेट को लेकर एलान हो गया है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज 5त्र की लॉन्चिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्हें 5जी सेवाएं 12 अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार 5त्र सेवाओं को तेजी से शुरू करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि, हम 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दूरसंचार ऑपरेटर इस पर काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि हमें 12 अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए और फिर शहरों और कस्बों में इसका विस्तार करना चाहिए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES