Tuesday, January 20, 2026
HomeUncategorizedपूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बोले जेल में रहते दसवीं, बारहवीं पढ़...

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बोले जेल में रहते दसवीं, बारहवीं पढ़ ली, सरकार ने फिर जेल भेजा तो बीए भी कर लूंगा

जोधपुर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान साफ तौर पर संकेत दिए हैं कि वे राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर हर हाल में विभिन्न समस्याओं से परेशान चल रही जनता के सहभागी बनेंगे।

मीडिया से शनिवार को बातचीत में चौटाला ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इन सरकारों को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए हम पूरे देश में सर्वे कर रहे हैं और निश्चित रूप से तीसरे फ्रंट के रूप में उभरेंगे। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता राजस्थान के नोखा गांव से हैं और पुरखों द्वारा राजस्थान से रिश्ता रखने के साथ हमारा रिश्ता भी लगातार कायम है।

चौटाला ने कहा कि जेल में रहते हुए उन्होंने दसवीं और बारहवीं पढ़ ली। अगर सरकार इस बार फिर जेल भेजती है तो मैं बीए भी वहीं कर लूंगा। चौटाला के जोधपुर दौरे के समय कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों ने उनसे मुलाकात की।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES