Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा बयान, जनसंख्या...

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा बयान, जनसंख्या बढ़ा रहा है एक खास वर्ग

देहरादून। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी देश और प्रदेश में जनसंख्या बढ़ने पर बयान दिया है। कहा कि एक खास वर्ग आबादी को लगातार बढ़ा रहा है। उसे भी जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में धन सिंह ने कहा कि देश में जनसंख्या बेहद चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है। चीन से भी आगे बढ़ सकते है। यह स्थिति विकास के लिहाज से ठीक नहीं है। कहा कि समाज के हर वर्ग को जनसंख्या नियंत्रण के लिए अपने योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि एक वर्ग की आबादी लगातार बढ़ रही है।

यह भी चिंता का विषय है। कहा कि जागरूकता पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा, ताकि जनसंख्या नियंत्रित हो सके। लोगों को जनसंख्या वृद्धि के नुकसान बताने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। आपको बता दें कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कि एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने से अराजकता होगी। जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है वहां जनसांख्यकीय असंतुलन चिंता का विषय बनता है। क्योंकि रिलिजियस डेमोग्राफी पर विपरीत असर पड़ता है तो एक समय के बाद वहां अव्यवस्था, अराजकता जन्म लेने लगती है। इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से सभी मत मजहब, वर्ग, सम्प्रदाय पर एक समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES