◆ 28 यात्रियों में से 25 की मौत। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतकों के सगे सम्बन्धियों के साथ पहुंचे घटना स्थल।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा। मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि।
◆ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
डामटा (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी व टिहरी गढ़वाल की सीमारेखा के पास डामटा व नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास चारधाम यात्रा पर निकले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 यात्रियों से भरी एक यात्री बस विगत दिवस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 25 या 26 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा 7 लोगों को गम्भीर हालात में जैसे तैसे डामटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से मात्र 2 लोगों की ही जान बचाई जा सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवाक रह गए व पल-पल की जानकारी जुटाने के लिए कंट्रोलरूम से दिशा निर्देश भी देते रहे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “उत्तरकाशी में हुई अत्यंत दु:खद सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर मैंने स्वयं स्थिति पर नजर बना रखी है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और NDRF की टीम भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है। घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
“मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी के साथ उत्तरकाशी में हुए हृदय विदारक बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। संकट की इस घड़ी में दोनों राज्य सरकारें पूर्ण रूप से पीड़ितों के साथ हैं और हम परिजनों को यथासंभव त्वरित सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।
घटनास्थल पर रात भर स्थानीय प्रशासन, SDRF और NDRF की ओर से साझा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसकी मैंने स्वयं प्रति पल समीक्षा की। हादसे के घायलों को उचित उपचार के लिए देहरादून में भर्ती कराया गया है और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ मैं घटना स्थल पर पहुंच घटना के कारणों व मौजूदा हालातों की जानकारी ले रहा हूं।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूँ तो विगत 12बजे रात्रि ही देहरादून पहुंच गए थे। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई उनकी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस दुर्घटना पर पल पल चर्चा होती रही। यह हृदयविदारक घटना यकीनन असहनीय है। उन्होंने कहा कि वे 12 बजे रात्रि देहरादून पहुंच गए थे व पहुंचने के बाद कंट्रोलरूम भी गये। उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस व एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के बचाव दल को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने भारी मशक्कत कर ऐसे स्थान पर बचाव व राहत कार्य जारी रखा जहां पहुंचना सम्भव नहीँ था।
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री धामी व उनकी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह बचाव व राहत कार्य किये गये उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो तीन व्यक्ति जिंदा हैं उनका देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बस ड्राइवर से बात की जिसने जानकारी दी कि बस के ब्रेकफेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बस को पहाड़ी पर टकराया लेकिन अनियंत्रित बस गहरी खाई में जा गिरी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीर 10 या 11 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे जहां से उन्हें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उनके गांव तक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि वे वायुसेना का विमान उपलब्ध करवाने का कष्ट करें ताकि समय पर उन्हें हम समय पर उनके गांव पहुंचा सकें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी है व 2 बजे तक विमान देहरादून पहुंच जाएगा। देहरादून से वायुसेना के विमान द्वारा पार्थिव शरीरों को खजुराहो ले जाया जाएगा जहां पहले से हमारी गाड़ियां मौजूद रहेगी वहां से एक घण्टे में हम गांव तक पहुंच जाएंगे।
इस दौरान शिवराजसिंह चौहान ने दूसरी बस में सवार मध्यप्रदेश के उन यात्रियों से भी मुलाकात की जो साथ साथ चारधाम यात्रा हेतु निकले थे, व उन्हें सांत्वना दी । इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को घटना की सूचना मिली व फौरन घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई और हर सम्भव कोशिश के बावजूद भी घटना स्थल में सिर्फ 7 लोगों की ही सांसे चल रही थी जिन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया। यह बेहद हृदयविदारक घटना घटित हुई है। जहां बचाव के लिए स्थानीय लोग आनन फानन घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए थे लेकिन दुर्घटना ऐसे स्थान पर हुई थी जहां बचाव दल भी जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य कर रहा था।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस जो कि बस यमुनोत्री की तरफ जा रही थी, अनियंत्रित होकर डामटा और नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के पास खाई में गिर गई। बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई व गिरते ही बस दो टुकड़ों में बंट गयी। बस में सवार यात्रियों की सूची कुछ इस प्रकार है।
उत्तराखंड सरकार की तरफ से मृतकों और घायलों की खोज और बचाव से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 7500337269, 7310913129, 9027042212,9997871927