Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडचंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 55025 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक...

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 55025 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। उन्‍हें कुल 58258 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत मिले। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 409 और निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 मत मिले हैं। सीएम के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी ने 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे। सीएम धामी की जीत के बाद से भाजपा में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने ट्वीट कर धामी काे ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा देवभूमि उत्तराखंड के सीएम धामी जी को उपचुनाव में एतिहासिक विजय के लिए बधाई। यह विजय आदरणीय प्रधामंत्री जी की जन कल्याणकारी नीतियों, आपके विकास परक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रण को समर्पित है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES