Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedअनुभवी ड्रैग-फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह चोट के कारण एशिया कप से बाहर

अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह चोट के कारण एशिया कप से बाहर

बेंगलुरू। भारत के दिग्गज ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह इंडोनेशिया के जकार्ता में 23 मई से शुरू होने वाले हीरो पुरुष एशिया कप से चोट के चलते बाहर हो गये हैं।
20-सदस्यीय टीम के कप्तान चुने गये रूपिंदर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान कलाई में चोट आई है। 10 दिन बाद शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नीलम संजीप खेस उनकी जगह लेंगे।
साथ ही रूपिंदर की गैरमौजूदगी में अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा कप्तान की जिम्मेदारी निभायेंगे, जबकि फॉरवर्ड एसवी सुनील टीम के उप-कप्तान रहेंगे।

भारतीय टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई है और वह हीरो एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। बीरेंद्र और सुनील दोनों काफी अनुभवी हैं और कई वर्षों से नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं। हम रूपिंदर की कमी महसूस करेंगे, मगर हमारे पास पूल में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। हमारे पास खिलाडिय़ों का एक बहुत ही प्रतिभाशाली समूह है, और वे इस अवसर का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES