Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडजिला रुद्रप्रयाग के काकड़ा घाट कुंड के पास हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त

जिला रुद्रप्रयाग के काकड़ा घाट कुंड के पास हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून। थाना अगस्त्यमुनि द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि काकड़ा घाट कुंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमे 06 लोग सवार है। सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि वाहन गौरीकुंड से अगस्तमुनि आ रहा था, जो काकड़ा घाट कुंड के पास अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया। वाहन में 06 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 04 सामान्य घायल हो गए जबकि 02 अन्य गंभीर घायल गए और नीचे खाई में गिर गए थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए, अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायलों को पिग्गी बैग के माध्यम से पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

 घायलों का विवरण:
1. दर्शन लाल पुत्र श्री कृथू लाल उम्र 52 वर्ष
2. खुशाल सिंह पुत्र चन्द्र सिह उम्र 43 वर्ष
3. राय सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 53 वर्ष
4. नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 वर्ष
5. नारायण सिंह पुत्र भोपाल सिंह उम्र 23 वर्ष
6. चालक करण सिंह पुत्र बलवन्त सिंह उम्र 30 वर्ष

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES