Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडसहिया मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया ...

सहिया मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू

देहरादून (हि. डिस्कवर)।  विगत 13 मई 2022 को देर रात , एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन संख्या UK 16 CA 1685 एक पिकअप हैं । जो कि कोरवा से चकराता कि ओर आ रहा था। चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया l जिसमें 02 युवकों को गंभीर चोटे आई है ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल उक्त युवकों को रेस्क्यू कर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत उक्त 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

घायलों के नाम:-
01. हाकम पुत्र इसरार अहमद निवासी सहारनपुर उम्र 34 वर्ष।

02. सरफराज पुत्र शौकत अली उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला सजुकी सराय सहारनपुर उत्तर प्रदेश

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES