Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडवीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म

देहरादून। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक पर युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। आरोपी युवक युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक एक युवती ने शिकायत कर बताया कि उनकी जान पहचान अरमान उर्फ आर्या निवासी कैनाल रोड हैप्पी एन्क्लेव देहरादून से स्कूल के समय से थी। आरोप है कि जरूरी बात करने का बहाना बनाकर युवक उसे सर्वे चौक स्थित एक होटल में ले गया। जहां युवक ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस बीच युवक ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली। आरोप लगाया कि कई बार उसके ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। इस बीच युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं ओर कर दिया। 21 अप्रैल को जब युवती इंस्टीट्यूट से आ रही तो अरमान ने उसे बीच सड़क में रोक लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी और उसे जबरन होटल में ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। आरोप है कि युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। परेशान होने के बाद युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी अरमान निवासी कैनाल रोड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES