Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडसहस्रधारा रोड चौड़ीकरण के लिए जल्द कटेंगे पेड़

सहस्रधारा रोड चौड़ीकरण के लिए जल्द कटेंगे पेड़

देहरादून। रिंग रोड का चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। सड़क चौड़ीकरण के लिए 2200 पेड़ों के कटान की तैयारी चल रही है। इसमें 400 पेड़ों का ट्रांसप्लांट किया जाना है। इसके साथ ही बिजली के पोल शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। जोगीवाला से रिंग रोड-लाडपुर-सहस्त्रधारा क्रासिंग से कुल्हान तक 14 किमी सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी एक साल पहले मिल गई थी। इसके लिए सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से 77 करोड़ मिले थे। इस सड़क को फोरलेन बनाया जाना है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि चौड़ीकरण की जद में कुछ पेड़ आ रहे हैं। उनकी कटान की अनुमति लेने में कुछ समय लगा है, अब पेड़ कटान की अनुमति मिल गई है, अब कटान की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही बिजली के पोल और पानी की लाइनें शिफ्ट होनी है। बिजली के पोल शिफ्ट करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने ऊर्जा निगम को बजट दे दिया है। पानी की लाइनें शिफ्टिंग के लिए बजट देने की तैयारी है।

शहर में कम होगा वाहनों का दबाव
इस सड़क के फोरलेन बनने से शहर में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। सड़क मसूरी के लिए बाईपास के रूप में उपयोग होती है। ऋषिकेश की तरफ आने वाले पर्यटक जोगीवाला से लाडपुर-आईटी पार्क होते हुए मसूरी जा सकते हैं। लेकिन अभी सड़क की बदहाल हालत के चलते मसूरी के पर्यटक यहां से आवाजाही करने से बचते हैं। यदि सड़क फोरलेन बन जाएगी तो मसूरी ट्रैफिक यहां डायवर्ट हो जाएगा, इससे शहर में भी जाम की समस्या कम हो जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी फायदा मिलेगा।

जोगीवाला चौक पर हटाए बिजली के पोल
दून-हरिद्वार हाईवे पर बिजली के पोल झुककर सड़क पर आ गए थे। इससे सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था। साथ ही सड़क पर लंबा जाम लग रहा था। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने ऊर्जा निगम को बिजली के पोल हटाने के निर्देश दिए। पोल हटने के बाद यहां सड़क भी चौड़ी हो गई है। इससे जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है।
जोगीवाला से कुल्हान तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के कटान की अनुमति मिल चुकी है। बिजली के पोल हटाने के लिए टेंडर हो चुके हैं। एक सप्ताह के भीतर पोल हटने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद हम चौड़ीकरण का काम शुरू कर देंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES