Monday, July 14, 2025
Homeलोक कला-संस्कृतिमुख्यमंत्री धामी कल लेंगे शपथ, प्रधानमंत्री मोदी-शाह होंगे शामिल । शपथ-ग्रहण समारोह...

मुख्यमंत्री धामी कल लेंगे शपथ, प्रधानमंत्री मोदी-शाह होंगे शामिल । शपथ-ग्रहण समारोह का होगा लाइव प्रसारण।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।पहले 3.30 बजे का समय तय था।धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा।शपथ ग्रहण समारोह की खास बात ये होगी कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समारोह में शामिल होंगे।

PM मोदी-शाह शपथ ग्रहण में आएंगे।

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था।प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी तो तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे। उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी।इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होग।खास बात ये है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि धामी मन्त्रिमण्डल के कई मंत्री भी इस दौरान शपथ ले सकते हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES