Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप।

मुख्यमंत्री दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिसकी वजह से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण AC में आग लग गई, जिसके चलते यहां किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बन गई थी।लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया।

जिस दौरान आग लगी, उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मौजूद थे. हालांकि इस आग से किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।राजधानी देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज आग लग गई है।आग से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग लगने के बाद सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES