ऋषिकेश (हि. डिस्कवर)।
विगत दिनों आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में जहां 600 राजस्थानी नर्सिंग स्टाफ की सुर्खियां अखबारों व मीडिया हाउसों में छाई रही वहीं अब बेरोजगार युवाओं व तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। एम्स ऋषिकेश में खाली 73 विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं। ज्ञात हो कि ये सब पद सीधे रिक्रूटमेंट, डेपुटेशन और कांट्रेक्चुअल बेसिस के आधार पर निकाले गए हैं।
ज्ञात हो कि एम्स ऋषिकेश की ओर से 73 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत तमाम खाली पदों को भरा जाना है। इसके अलावा फाइनेंशियल एडवाइजर, चीफ लाइब्रेरियन, सीनियर एनालिस्ट, हॉस्पिटल आर्किटेक्ट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर, चीफ डाइटिशियन, डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर के खाली पदों को भी भरा जाना है।



