Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री दिल्ली तलब। विधायकों की नाराजगी...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री दिल्ली तलब। विधायकों की नाराजगी बताई जा रही है वजह।

नई दिल्ली/देहरादून (हि. डिस्कवर)।

भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा, संजय गुप्ता व कैलाश गहतोड़ी द्वारा विगत दिनों चुनाव सम्पन्न होने के ऐन बाद जिस तरह उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाये हैं उस का संज्ञान लेते हुए भाजपा संगठन ने जहां एक ओर विधायकों को मीडिया से दूर रहने की नसीहत के साथ लताड़ लगाई है वहीं दूसरी ओर पार्टी आलाकमान ने फौरन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली तलब किया है।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिस तरह भाजपा विधायकों में जिस तरह से विरोध देखने को मिल रहा है उससे उत्तराखंड भाजपा में चुनाव परिणाम आने से पहले ही खलबली मची है उससे आलाकमान बेहद गम्भीर नजर आ रहा है। वोटिंग होने के बाद भाजपा विधायक संजय गुप्ता, कैलाश गहतोड़ी और हरभजन चीमा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जो आरोप लगाए उससे पार्टी असहज स्थित में आ गई है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दोनों को दिल्ली तलब किया गया है।

उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी विधायक संजय गुप्ता, कैलाश गहतोड़ी और हरभजन चीमा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भितरघात की भीतरघात के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कौशिक द्वारा उन्हें हराने के षड्यंत्र रचे हैं।

वहीं मदन कौशिक का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिससे पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। इस ट्वीट में लिखा है कि ”भाजपा उत्तराखंड में हार रही है इसलिए मैं आज पार्टी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देता हूं। सीएम धामी को मैंने बहुत बहुत समझाने की कोशिश की मगर उनकी लालसा देवभूमि में भाजपा को ले डूबी है।” ये ट्वीट फर्जी है या सही, इसकी जांच की जा रही है. उत्तराखंड एसटीएफ इसके बारे में गहनता से जांच कर सच्चाई तलाशने में लगी है।

दूसरी तरफ उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद में जिन विधायकों के बागी तेवर देखने को मिले हैं अब भाजपा संगठन की ओर से उनसे जवाब तलब करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही आलाकमान में इसे लेकर काफी गंभीर है जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी और मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया गया है। दोनों नेता दिल्ली पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा केंद्रीय आलाकमान के सामने रखने वाले हैं। मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा में हालात देखने को मिल रहे हैं उससे साफ है कि प्रदेश में भाजपा के भीतर सबकुछ ठीक नहीं हैं।
बहरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टा तो यही नजर आ रहा है कि कहीं न कहीं पार्टी के अंदर एक ऐसा गुट सक्रिय है जो न मदन कौशिक को अध्यक्ष देखना चाहता है और ना ही पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री…! और अगर सचमुच जांच में मदन कौशिक दोषी पाए गए तो वे स्वयं तो मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हो ही जायेंगे साथ ही पुष्कर सिंह धामी के भी मुख्यमंत्री बनने की संभावना कम नजर आने लगेगी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES