Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडराहुल गांधी के परनाना खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे। । सुरेंद्र...

राहुल गांधी के परनाना खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते थे। । सुरेंद्र सिंह नेगी अच्छे राजनीतिज्ञ लेकिन पार्टी में गलत हैं- योगी आदित्यनाथ।

◆ योगी जादू – निर्दलीय प्रत्याक्षी धीरेंद्र चौहान के कार्यकर्ता अंतिम समय में झंडे-डंडे छोड़ भाजपा में शामिल।

(मनोज इष्टवाल)

इतनी अपार भीड़ देख कोटद्वारवासी भौंचक रह गए। भाजपाइयों ने सोचा भी नहीं था कि इतनी अप्रत्याशित भीड़ उमड़ेगी। सोचा होगा मालवीय उद्यान का चयन सही है, ताकि इज्जत बची रहे। लेकिन यह क्या भीड़ ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। लहर अब भाजपा की तरफ दिखाई देने लगी है। भले ही मतदाता अभी भी मौन हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार पहुंचकर सबसे पहले सिद्धबलि बाबा के दर्शन किये।

मुख्यमंत्री योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी को हिंदू की परिभाषा कहते हुए सुनकर हैरानी हुई। उन्हें बताया जाना चाहिए कि उनके परनाना खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते थे। किसी को शोभा नहीं देता जिसके पूर्वजों को गर्व नहीं था हिंदू होने के नाते, हमें इसकी परिभाषा बताने के लिए “।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा कोटद्वार में किसी जादू की तरह दिखने को मिला। 1995-96 में कोटद्वार से ही छात्र राजनीति व फिर रामजन्म भूमि में राम मंदिर को लेकर बैठकों में शामिल होने वाले योगी आदित्यनाथ के भाषण में यह अंश शामिल होना कि कोटद्वार से राम मंदिर के लिए शंखनाद करके आगे बढ़े योगी की भी पता नहीं था कि एक दिन वह स्वयं इस मुद्दे पर प्रतिनिधित्व करेंगे व उनके मुख्यमंत्री काल में राममंदिर का निर्माण होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें उत्तराखंड को देवभूमि ही बनाये रखना है इसलिये हमारा धर्म होना चाहिए कि हम एक ऐसी पार्टी को चुनें जो सनातन हिन्दू परम्पराओं का निर्वहन कर राष्ट्रहित में सर्वोपरि है। योगी आदित्यनाथ ने कुछ धर्मों के कोटद्वार में बढ़ते स्वरूप पर अप्रत्यक्ष चोट करते हुए सलाह दी है कि हमें अपने प्रदेश को ऐसे अराजक तत्वों से बचाये रखना है और उत्तराखंड को देवभूमि ही बनाये रखना है।

इसलिए भी जरूरी है उत्तराखंड में बीजेपी सरकार।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने हंसी भरे लहजे में ये भी कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह नेगी को एक अच्छा राजनेता बताते हुए कहा है कि वे अच्छे राजनीतिज्ञ तो हैं लेकिन वे गलत राजनीतिक पार्टी में हैं।

सूत्रों का कहना है कि योगी की जनसभा में उमड़े अपार जनसमुदाय को देखकर भाजपा से नाराज हुये कार्यकर्ता जो निर्दलीय उम्मीदवार धीरेंद्र चौहान के पक्ष में खड़े दिख रहे थे, उन में से ज्यादात्तर योगी के भाषण सुनने के बाद धीरेंद्र चौहान के झंडे डंडे छोड़ भाजपा में वापस लौट आये हैं। जिससे अब त्रिकोणीय मुकाबले में पहले नम्बर पर ऋतु खण्डूरी, दूसरे पर सुरेंद्र सिंह नेगी व तीसरे स्थान पर धीरेंद्र पंवार दिखाई दे रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अब देखना यह है कि योगी आदित्यनाथ का हिंदुज्म व राष्ट्रवाद पर आधारित भाषण कोटद्वार की जनता को कितना प्रभावित कर पायेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES