Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस ने जारी की 53 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट...

कांग्रेस ने जारी की 53 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी। लैंसडाउन व डोईवाला बनी अभी भी हॉट सीट।

(मनोज इष्टवाल)

जैसा कि पूर्वानुमान था कि आज देर रात तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी और हुआ भी वही। कांग्रेस की यह पहले से ही परम्परा रही है कि देर रात्रि को ही टिकट फाइनल करती है ताकि विवाद करने वाले, मुर्दाबाद-जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कार्यकर्ता तब तक अपने अपने घरों में आराम फरमाएं व सुबह तक उनका गुस्सा शांत हो।

पौड़ी जनपद की लैंसडाउन सीट व देहरादून जनपद की डोईवाला सीट अभी भी हॉट सीट बनी हुई है। हॉट सीट इसलिए कि पिछले एक सप्ताह से इन दो सीटों के साथ-साथ केदारनाथ सीट पर भी डॉ हरक सिंह रावत टिकट को लेकर अड़े थे। उनकी विधान सभा सीट पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व केदारनाथ सीट पर वर्तमान विधायक मनोज रावत का किसी भी सूरत में नाम नहीं कट सकता था इसलिये सब जानते थे कि अब मुकाबले में सिर्फ लैंसडाउन व डोईवाला सीट बच है। हाल फिलहाल चौबट्टाखाल सीट भी हॉट सीट कही जा सकती है क्योंकि उस पर विवाद गहराने की संभावना है क्योंकि इस सीट पर राजपाल सिंह रावत, किशोर नेगी व कवींद्र इष्टवाल प्रमुख दावेदार हैं जबकि अब इस सीट पर डॉ हरक सिंह रावत का नाम भी तेजी से सामने आ रहा है।

बहरहाल 53 सीटों में किस-किस के हाथ लाटरी लगी ये आप भी देख लीजिये

 

गढ़वाल क्षेत्र –

गंगोत्री – विजयपाल सजवाण
यमुनोत्री –  दीपक बिजल्वाण
पुरोला – मालचंद
बद्रीनाथ – राजेंद्र भंडारी
कर्णप्रयाग – मुकेश नेगी
थराली – डॉक्टर जीतराम
रुद्रप्रयाग- प्रदीप थपलियाल
केदारनाथ – मनोज रावत
टिहरी –  रोका गया
घनसाली – धनिलाल शाह
देवप्रयाग – मंत्री प्रसाद नैथानी
नरेन्द्र नगर – रोका गया
धनोल्टी – जोत सिंह बिष्ट
प्रताप नगर- विक्रम सिंह नेगी
पौड़ी – नवल किशोर
चौबट्टाखाल- रोका गया
यमकेश्वर – शैलेंद्र सिंह रावत
कोटद्वार- सुरेंद्र सिंह नेगी
श्रीनगर – गणेश गोदियाल
लैंसडाउन – अनुकृति गुसाईं
चकराता- प्रीतम सिंह
विकास नगर- नवप्रभात
सहसपुर- आर्येन्द्र शर्मा
देहरादून कैंट- रोका गया
धरमपुर – दिनेश अग्रवाल
राजपुर रोड- राजकुमार
मसूरी- गोदावरी थापली
डोईवाला- रोका गया
रायपुर- हीरा सिंह बिष्ट
ऋषिकेश- शूरवीर सिंह सजवाण
हरिद्वार – सतपाल ब्रह्मचारी
हरिद्वार ग्रामीण- रोका गया
ज्वालापुर- रोका गया
रानीपुर- राजवीर चौहान
रुड़की- रोकागया
झबरेड़ा- रोका गया
लक्सर- रोका गया
पिरान कलियर- फुरकान अहमद
खानपुर- रोका गया
मंगलौर- काजी निजामुद्दीन
भगवानपुर- ममता राकेश

कुमाऊं क्षेत्र –

धारचूला – हरीश सिंह धामी
पिथौरागढ़ – मयूख महर
डीडीहाट- प्रदीप पाल
गंगोलीहाट- खजान गुड्डू
बागेश्वर – रंजीत दास
कपकोट- ललित फर्सवाण
अल्मोड़ा – मनोज तिवारी
जागेश्वर- गोविंद सिंह कुंजवाल
सोमेश्वर – राजेन्द्र बारकोटी
रानीखेत- करन माहरा
सल्ट- रोका गया
द्वाराहाट- मदन बिष्ट
नैनीताल- संजीव आर्य
हल्द्वानी- सुमित हृदेश
रामनगर- रोका गया
लालकुआं- रोका गया
भीमताल- दान सिंह भंडारी
कालाढूंगी- रोका गया
चम्पावत- हेमेश खर्कवाल
लोहाघाट- खुशाल सिंह अधिकारी
रुद्रपुर- मीना शर्मा
बाजपुर- यशपाल आर्य
काशीपुर- नरेंद्र चन्द्र सिंह
गदरपुर- प्रेमानंद महाजन
जसपुर- आदेश सिंह चौहान
किच्छा- तिलक राज बेहड़
सितारगंज- नवतेज पाल सिंह
नानकमत्ता- गोपाल सिंह राणा
खटीमा- भुवन कापड़ी

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES