Thursday, August 21, 2025
Homeउत्तराखंडखांकरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से सुराल गांव पौड़ी के मंगल...

खांकरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से सुराल गांव पौड़ी के मंगल सिंह की मौत ।

रुद्रप्रयाग (हि. डिस्कवर)।

आज अपराहन में करीब 03:00 बजे के आसपास जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, खांकरा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस सम्बन्ध में सूचना जनपद में नियुक्त एसडीआरएफ डीडीआरएफ, आपदा प्रबंधन फायर सर्विस इत्यादि को दी गई।
सभी रेस्क्यू टीमों द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया।

 दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन ट्रक (डंपर) है, जो कि नदी में जा समाया था, और वाहन चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों द्वारा वाहन के आगे के हिस्से को काटकर निकाला गया।
वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी की गई तथा मृतक वाहन चालक का नाम पता मंगल सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी सुरालगांव जिला पौड़ी गढ़वाल ज्ञात हुआ है।

सूचना वाहन स्वामी तथा मृतक के परिजनों को दे दी गई है, जो कि सूचना प्राप्त होने के बाद रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं। यह भी जानकारी की गई है कि, इस वाहन में केवल वाहन चालक ही सवार था। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के उपरान्त पंचायतनामा एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES