Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखंडआखिर कब तक चलता रहेगा जौनसार बावर मे मौत का सफर ...!

आखिर कब तक चलता रहेगा जौनसार बावर मे मौत का सफर …!

(वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह चौहान की कलम से)

चकराता के बायला मोटर मार्ग पर 31 अक्टूबर की घटना से स्तब्ध हू ! चारों तरफ चीखपुकार, बिलखते परिजन, क्षत-विक्षत शव !! जब संपूर्ण देश सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के नाम से मोटर मार्गो पर दौड़ रहा था, तब मेरे जौनसार बावर के लोग वाहन दुर्घटना में मृतकों के शवों को इकट्ठा कर रहे थे !

प्रश्न आखिर कब तक ? क्या है समाधान ? कैसे रुकेगी वाहन दुर्घटनाएं ? क्या कारण है? नौसिखिया चालक? क्षमताओं से अधिक ओवरलोड? संकरे मोटर मार्ग? विभागीय मानकों के विपरीत बने मोटर मार्ग? उस पर भी अफसरों की कमीशन और दलाली कैसे पाएं निजात? यह प्रश्न रात भर मानस पटल पर घूमते रहे ।

31 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे 18 न्यूज के संवाददाता मेरे मित्र सुनील नवप्रभात का बाईला चकराता में हुई वाहन दुर्घटना की जानकारी को लेने के लिए फोन आया। मैंने लंबी सांस भरते हुए कहा कि हां दुर्घटना हुई है… कितने लोग हताहत हुए हैं यह जानकारी नहीं है। कुछ देर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त हो गई ।

घटना इतनी बड़ी थी कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी लोगों के शोक संदेश भी सोशल मीडिया पर आने लगे । जौनसार बावर के नेताओं के समर्थक भी अपने नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर ऐसे साझा कर रहे थे मानो कोई प्रदर्शन हो रहा हो, खैर बड़ी बात यह कि इन सब नेताओं की तत्परता से 3 घंटे बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई । जहाज से माननीय मंत्री जी भी पहुंच गए भरपाई के लिए घोषणा भी हो गई है। इसके लिए धन्यवाद !

अब घटना के कारण के लिए लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, नेताओं की मक्कारी अनेक बातें शुरू हो गई। मेरे एक मित्र ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक लिख दिया कि इस दुर्घटना में जातिवाद भी हुआ। खैर यह उनकी सूक्ष्म दृष्टि है कि इस भीषण दुर्घटना में भी उनको प्राण बचाने से अधिक जातिवाद दिखाई दिया ।

इस क्षेत्र में सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है, हजारों लोग काल के ग्रास बन चुके हैं। ना तो जौनसार बावर में पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन है, न ही मानकों के अनुरूप मोटर मार्गो का निर्माण हो रहा है, न लोक निर्माण विभाग में कमीशन खोरी बंद हो रही है, और न ही ओवरलोडिंग पर परिवहन विभाग अंकुश लगा पा रहा है? ऐसे में मेरा आप सब लोगों से प्रश्न है कि इन दुर्घटनाओं से कैसे निजात पाया जा सकता है ।
यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो कृपया उसे भी साझा करने का कष्ट करें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES