Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तराखंडजन्मेजय खंडूरी बने एसएसपी राजधानी। खंडूरी सहित 20 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण।

जन्मेजय खंडूरी बने एसएसपी राजधानी। खंडूरी सहित 20 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जन्मेजय खण्डूरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। इससे पूर्व वे लंबे समय तक नैनीताल जिले के एसएसपी रहे हैं। तत्पश्चात उन्हें उन्हें एसएसपी हरिद्वार नियुक्त किया गया लेकिन ऐन कुम्भ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने उन्हें एसएसपी कुम्भ मेला की जिम्मेदारी सौंप दी।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के पैडुलस्यूँ ग्राम -कमेड़ा निवासी आइपीएस जन्मेजय खण्डूरी की शिक्षा रामजस हिन्दू कॉलेज से हुई जहां से उन्होंने एमएससी जूलॉजी से किया। 2007 में आईपीएस बनने के बाद वे एसपी चमोली व एसपी सीआईडी रहे हैं। कुम्भ मेला में उनकी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि उन्हें एसएसपी देहरादून नियुक्त किया जाएगा लेकिन एकाएक पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद सभी स्थानांतरण ठंडे बस्ते में चले गए जिसके लिए सभी आईपीएस अधिकारियों को सांस रोके लम्बा इंतजार करना पड़ा।

पुलिस महकमें में अपने अधीनस्थों के चहेते जन्मेजय खण्डूरी पाक-साफ छवि के अफसर होने के साथ व्यवहार कुशल भी माने जाते हैं। साथ ही वह बदमाशों पर कभी रियायत नहीं बदलते। शायद यही वजह भी है कि उन्हें देहरादून एसएसपी बनाने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने अपर सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार से विचार विमर्श किया होगा।  नैनीताल हो या फिर हरिद्वार उनका एक ही फंडा क्लियर कट था कि न स्वयं दबाब में रहता हूँ, न अधीनस्थों को दबाब में रखता हूँ। हरिद्वार में उनका जनता जनार्दन को साफ सन्देश था “बदमाशों से डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई परेशान करता है तो फौरन बिना झिझक मेरे पास चले आना मैं मदद करूँगा।”

बहरहाल उनके अलावा कुल 20 आईपीएस का स्थानांतरण हुआ है जो निम्नवत है:-

● अजय रौतेला को पुलिस महा निरीक्षक अग्निशमन और होमगार्ड व सिविल डिफेंस।

● केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना।

● विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता व पीएसी मुख्यालय।

● रिदिलम अग्रवाल को अपर सचिव गृह।

● कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा।

●मुख्तार मोहसिन को निदेशक यातायात।

●नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं।

●करण सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन।

● योगेंद्र सिंह रावत बने हरिद्वार के एसएसपी।

● जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया।

● लोकेश्वर सिंह एसपी पिथौरागढ़।

● देवेन्द्र सिंह पीचा एसपी  चंपावत।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES