धारचूला/पिथौरागढ़ (हि. डिस्कवर)।
जुम्मा में बादल फटने की घटना के बाद अर्द्धसैनिक बलों द्वारा रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है । एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी और प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी लगातार रेस्क्यू में जुड़े हुए है। घटना में घायल 7 लोगों में से 3 बच्चों समेत 5 लोगों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं वही दो लोगों की तलाश अभी जारी है ।
जिलाधिकारी आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचकर आपदा राहत कार्यों की कमान संभाले हुए हैं। वहीं घटना में घायल 3 लोगों को धारचूला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। धारचूला में बादल फटने के बाद मची तबाही के निशान लोगों को अब भी रह-रहकर डरा रहे हैं।
ज्ञात हो कि विगत दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मृतक आश्रितों को 5 -5 लाख के चेक बांटे हैं व अपनी ओर से संवेदनाएं प्रकट की हैं। उनके साथ सांसद अजय टम्टा ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था।
जिलाधिकारी आशीष चौहान भी विगत तीन दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्र में तम्बू गाढ़े हुए हैं। यह भी अजीब इत्तेफाक है कि उन्हें हमेशा ऐसा जिला दिया जाता है जहां प्राकृतिक आपदाओं का सबसे बड़ा केंद्र होता है। इससे पूर्व वे उत्तरकाशी क्षेत्र की कई आपदाओं से रूबरू हो चुके हैं। चाहे वह पर्वत क्षेत्र के गांव का अग्नि कांड हो या फिर त्यूणी आराकोट की प्राकृतिक आपदा..! सभी जगह जिलाधिकारी आशीष चौहान अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं।