Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडपूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों लिखा 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों लिखा 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ लेकर टूट पड़ते हैं, जानिए क्या है पूरा मामला।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ सक्रिय ट्रोलर से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत परेशान हैं। सोमवार को रावत का दर्द सामने आया। रावत ने पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा का आईटी सेल, फेक आईडी के जरिए मेरे ऊपर नाना प्रकार के नकारात्मक कमेंट करते हैं। जब कभी भी उत्तराखंड के जनहित के लिए यहां के आमजन के हित के लिये जब भी सोशल मीडिया पर आता हूं, तो भाजपा के आईटी सेल के 200 पहलवान मेरे ऊपर लठ लेकर टूट पड़ते हैं। रावत ने आगे कहा कि झूठ की भी इंतेहा होती है।

राजनीति के अंदर कुछ मर्यादाएं होती हैं। फेक आईडी के बजाय अपनी वास्तविक आईडी से मेरे ऊपर प्रहार करिए, ताकि मैं आपके प्रहार का जवाब भी दे सकूं। सोशल मीडिया पर रावत प्रदेश के बाकी नेताओं के मुकाबले काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। फालोअर, फ्रेड संख्या के लिहाज से भी रावत काफी आगे हैं। उनकी पोस्ट पर सकारात्मक पेास्ट भले ही कम हो आए लेकिन प्रहार करने वाली पोस्ट की भरमार होती है। अपनी इस पीड़ा को रावत कांग्रेस की कई बैठकों में जाहिर भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया एक व्यापक मंच है। कांग्रेस को भी इस पर मजबूती से मुकाबला करना होगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES