Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडअनिल बलूनी का दावा, 2022 विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक सीटें...

अनिल बलूनी का दावा, 2022 विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार रिपीट नहीं होने का मिथक तोड़ेगी भाजपा।

● हरीश रावत बिना सत्ता के ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी की मछली – बलूनी।

हरिद्वार (हि. डिस्कवर) ।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार रिपीट नहीं होने का मिथक भाजपा इस बार तोड़ेगी। पार्टी विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सरकार और पार्टी संगठन के बीच रणनीति बनाने आए हैं। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे भी प्रस्तावित हैं। शुक्रवार को भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे बलूनी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की दस्तक के सवाल पर अनिल बलूनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कभी वादे पूरे नहीं करते हैं। उत्तराखंड की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। केजरीवाल दिल्ली में सीएए के पक्ष में एकतरफा बात करते थे। एक धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं, लेकिन उत्तराखंड में 180 डिग्री पर आकर आध्यात्मिक राजधानी की बात करते हैं। पंजाब में वह दूसरी बात करते हैं। यही उनका असली चेहरा है। वह झूठी बयानबाजी बंद करें। देवभूमि में झूठ बोलने वालों को कड़ी सजा मिलती है। केजरीवाल की मुफ्त बिजली देने की घोषणा के सवाल पर अनिल बलूनी ने कहा कि दिल्ली में जितनी बिजली फ्री दी जाती है, उससे ज्यादा सरचार्ज वसूला जा रहा है।

उत्तराखंड में कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत का जिक्र करते हुए बलूनी ने कहा कि कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है। कांग्रेस की मूल विचारधारा वाले ही उससे किनारा कर रहे हैं। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को समर्थन करने वाली नहीं है। हरीश रावत पिछले चुनाव में दो सीटों पर हार गए। उत्तराखंड में उनका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बिना सत्ता के ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी की मछली। रावत के 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी की घोषणा के सवाल पर बलूनी ने कहा कि ऐसा प्रयास पिछले चुनाव में भी कर चुके हैं। जितनी भी घोषणाएं कर लें, कांग्रेस को लाभ मिलने वाला नहीं है। बलूनी ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर किसी दल के दोबारा सत्ता में वापसी नहीं करने का मिथक तोड़ेगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES